हजारों उपभोक्ताओं को मिलेगी गर्मी से राहत, बदला जा रहा पॉवर ट्रांसफार्मर
सिवान जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के रजनपुरा पाँच एमविए के ट्रांसफार्मर को बदलकर दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यह सूचना कनीय विद्युत अभियंता सतीश कुमार ने दी। इस कारण दिनांक 25 मार्च 2025 को दिन 10 बाजे से 27 मार्च 2025 को शाम तक बिजली बाधित रहेगी।
वही SDO रवि प्रकाश ने बताया की ट्रांसफार्मर बदल दिए जाने से हजारों उपभोक्ताओं की बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। गौर तलब हो की पहले पाँच पाँच एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर था जिससे पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी तथा उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ता था। जिसमें एक पाँच एमवीए के ट्रांसफ़र्मर को हटाकर दस एमवीए का ट्रांसफ़र्मर लगाया जाएगा। अब कुल पंद्रह एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर कार्य करेगा।
बताया जा रहा है की कनीय अभियंता सतीश कुमार और sdo रवि प्रकाश के लंबे समय से लगातार मांग करने के पश्चात आखिरकार गर्मी शुरू होने से पहले त्रासफ़ार्मर बदलने की कवायद शुरू हो रहा है।
बताते चले की पूरा राजनपुर में 25 हजार उपभोक्ता है जो अब इस गर्मी ट्रांसफार्मर बदल जाने से गर्मी में राहत का सांस लेंगे।