राज्यस्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में पंजवार के अमित बने बने स्टेट टॉपर, पिता दर्जी का करते है काम
बिहार के 113 वें स्थापना दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार मध्य विद्यालय के छात्र अमित कुमार रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गाँव और प्रखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे सिवान जिला का मन बढ़ाया है। वो कहते है न की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, प्रतिभाशाली लोग अपने मेहनत के बल पर अपना रास्ता खुद बना लेते है, राज्य के 37 जिले के प्रतिभागियों को पछाड़कर साबित कर दिखाया है अमित ने।
गौर तलब हो की अमित विलकुल ही साधारण परिवार से आते हैं पिता अपने जीविका के लिए पंजवार गाँव में ही दर्जी का काम करते हैं। लेकिन गरीबी होने के बावजूद भी अमित के पिता अनिल कुमार रावत अपने जिम्मेदारियों को निभाते हुए बेटे और बेटियों को अच्छी शिक्षा देते है तथा उन्हे गरीबी का एहसास तक नहीं होने देते है।
बताते चले की बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एक मार्च को स्कूल स्तर पर तीन मार्च को सीआरसी स्तर पर , 5 को मार्च को बीआरसी स्तर पर वही 7 और 8 मार्च को जिला स्तर पर बिभिन्न क्षेत्रों में प्रतियोगिता हुआ था जिसमे अमित सभी स्तरों पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में अमित को किया गया सम्मानित
अमित के स्टेट टॉपर बनने पर मध्य विद्यालय पंजवार के गुरुजनों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों में चारों तरफ खुशी देखि जा रही है। रघुनाथपुर के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी एवं एचएम राकेश कुमार सिंह ने खुशी व्यक्त की है। विद्यालय में शिक्षकों ने अमित को सम्मानित करते हुए कहा की इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।