Bihar Teacher: सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं मिल रहा वेतन,आर्थिक तंगी से जूझ रहे है बिहार के 32 हजार शिक्षक
Bihar Teacher: बात बिहार की 32 हजार उन विशिष्ट शिक्षकों की है जिन्हे तीन महीने से वेतन नहीं मिल है और इन्हे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है की ये शिक्षक सक्षमता 1 परीक्षा पास कर ही विशिष्ट शिक्षक बन गए थे। शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा लगातार जिलों में समीक्षा किया जा रहा है लेकिन अभी तक इन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा 1 जनवरी 2025 से नए वेतनमान के तहत भुगतान का प्रावधान किया गया था लेकिन अब तक शत प्रतिशत शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पाया है।

बताते चले की सक्षमता परीक्षा में शिक्षा विभाग के मुताबिक 1.72 लाख से अधिक शिक्षक सक्षमता परीक्षा 1 पास कर के विशिष्ट शिक्षक बने है। जिनमे से 1.50 लाख का वेतन भुगतान की परक्रिया पूरी हो चुकी है और 1.40 लाख शिक्षकों को वेतन भी जारी कर दिया गया है। वही बचे हुए शिक्षकों की वेतन भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने के निर्देश दिए गए है।
शिक्षकों में नाराजगी, भुगतान जल्द करने का आश्वासन
तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों में नाराजगी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। कई शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे पर जल्द समाधान की मांग की है। शिक्षा विभाग ने भरोसा दिलाया है कि शेष शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. बिहार में शिक्षकों की वेतन संबंधी इस देरी से सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read More –