Bihar Board Result: बिहार बोर्ड का रिजल्ट हो गया जारी इस बार टॉप 10 में 123 छात्र एवं छात्राओं ने मारी बाजी

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड का रिजल्ट हो गया जारी इस बार टॉप 10 में 123 छात्र एवं छात्राओं ने मारी बाजी

BSEB Result  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2025 का परिणाम समिति के ऑफिसियल साइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम समिति के वेबसाईट https://www.matricresult2025.com एवं https://www.matricbiharboard.com पर देख सकते है। परिणाम घोषणा के दौरान समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग बिहार के मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो की इस बार माध्यमिक परीक्षा में कुल 1585868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 767746 छात्र एवं 818122 छात्राएं हैं। इस बार समिति के द्वारा परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच कराया गया था। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बोर्ड द्वारा महज 31 दिनों के भीतर परिणाम को प्रकाशित कर दिया गया हैं।   इस बार 82.11 प्रतिशत छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा पास की हैं। वही इस बार टॉप 10 की बात करें तो उसमें पूरे राज्य के 123 छात्र एवं छात्राओं ने बाजी मारी हैं। टॉप 10 में कुल 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया।

इस बार के टॉपर लिस्ट नीचे अंकित किया गया है।

पहले स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राएं

साक्षी कुमारी-489-97.80 फीसदी
अंशु कुमारी-489- 97.80 फीसदी
रंजन वर्मा-489- 97.80 फीसदी

दूसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी

पुनीत कुमार सिंह-488- 97.60 फीसदी
सचिन कुमार राम-488- 97.60 फीसदी
प्रियांशु राज-488- 97.60 फीसदी

तीसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी

मोहित कुमार-487- 97.40 फीसदी
सूरज कुमार पांडेय-487- 97.40 फीसदी
खुशी कुमारी-487- 97.40 फीसदी
प्रियांशु रंजन-487 -97.40 फीसदी
रोहित कुमार-487- 97.40 फीसदी

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को कितने रुपये मिलेंगे

इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पहली रैंक लाने वाले स्‍टूडेंटस की पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है। इस बार पहले स्थान पर आने वाले तीन टॉपरों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, पहले यह राशि 1 लाख रुपये थी।

इसी तरह दूसरी रैंक वालों को इस बार 1.5 लाख रुपये मिलेंगे पहले यह राशि 75 हजार रुपये थी। तीसरी रैंक हासिल करने वालों को इस बार 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now