बिहार बोर्ड 12 वीं के परीक्षा के नतीजे घोषित, जानिए कौन रहा टॉपर
BSEB Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज यानी मंगलवार को नतीजे घोषित किए गए। बोर्ड ने बताया कि इस बार पासिंग परसेंटेज 86.50% रहा है। इस बार एक खास बात ये रही कि साइंट, कॉमर्स और ऑर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं। ऑर्टस में 94.6% अंक के साथ अंकिता कुमारी, साइंस में 96.8% प्रिया जायसवाल और कॉमर्स में 95% अंक रौशनी कुमारी ने टॉप किया है।
शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। छात्र www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक ली गई थीं। इन परीक्षाओं में कुल 12,92,313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम्स (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया गया।