स्वघोषणा तथा वंशावली समर्पित न करने वाले जान ले काम की बातें
राजस्व एवं भूमि सुधार विभागकी तरफ से भूमि सर्वेक्षण हेतु स्वघोषणा तथा वंशावली समर्पित करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है |कृपया ध्यान दें!
इसके लिए कहां जाएं
इसके लिए बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार की वेबसाइट https://dirs.bihar.gov.in/ पर जायें।
इन प्रक्रियाओं का करें पालन
1) ऊपर दिये लिंक के माध्यम से स्वघोषणा हेतु प्रपत्र-2 डाउनलोड करें तथा प्रिंटआउट करा कर सभी विवरण भरें। उसी प्रकार वंशावली या बंटवारानामा की आवश्यकता होने पर प्रपत्र 3 (1)को डाउनलोड कर सभी विवरण भरें।
2) स्वघोषणा हेतु प्रपत्र 2 समर्पित करें लिंक पर Click कर आप अपना जिला चुनें।
3) प्रपत्र में आवेदक दिए हुए कॉलम में जैसी भिवानी मांगी जा रही हो अपना विवरण जैसे (नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि) भरें तथा Verify Mobile पर Click करें।
4) आपके दिए हुए अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे भरकर मोबाइल नंबर का सत्यापन करें।
5) आप अपने मौज आंचल एवं जिला चुनते हुए निर्दिष्ट कॉलम में जानकारी भरे तथा जमीन के मालिक का नाम दर्ज करें |
6) आवस्यकतानुसार “Add more holder” बटन पर click कर आप अपने खाता, खेसरा को जोड़ें।
7) प्रपत्र-2, आवश्यकतानुसार प्रपत्र 3 (1) तथा लगान रसीद / ऑनलाइन जमाबंदी पंत्री सहित अभीन के हित अर्जित करने का साक्ष्य (जैसे-विक्रय पत्र, खतियान, बंटवारानामा इत्यादि) इन सभी दस्तावेजों का एक साथ पीडीएफ बना लें, ध्यान रखें कि इसका साइज 3 एमबी से कम हो।
8) बने हुए पीडीएफ को “Save” बटन के माध्यम से स्वघोषणा प्रपत्र समर्पित कर Reference Id भविष्य के आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रख लें।
9) अपलोड की गई स्वघोषणा तथा वंशावली को Reference Id के सहयोग से पोर्टल पर आपके द्वारा पुनः सर्च किया जा सकता है।